नागरिक नगद सख सुविधा ( सी. सी. लिमीट)

Source : NSBGwalior Hindi    Date : 07-Sep-2019

  • उद्देश्य - व्यापार में कार्यशील पूंजी हेतू ।
  • ऋण राशि - स्टाॅक मूल्यांकन के आधार पर. वित्तीय पत्रकों के आधार पर .
  •  प्रतिभूति - व्यापार में लगा स्टाॅक. बैंक को मान्य एक सक्षम सदस्य की जमानत.
  •  सहप्रतिभूति - ऋणी अथवा जमानतदार की सम्पत्ति / एन. एस. सी. / के व्ही.पी./ बीमा पाॅलिसी आदि.
  •  बीमा - स्टाॅक का बीमा करवाना होगा. । बंधक भवन का बीमा करवाना होगा.
  •  साख-सुविधा अवधि - साख - सुविधा की अवधि 1 वर्ष होगी. 01 वर्ष बाद सुविधा का नवीनीकरण करवाना होगा