नागरिक नगद साख सुविधा ( सी. सी. लिमिट)

Source : NSBGwalior Hindi    Date : 07-Sep-2019
|

\
 
• उद्देश्य - व्यापार में कार्यशील पूंजी हेतू ।
 
• ऋण राशि - स्टॉक मूल्यांकन एवं वित्तीय पत्रकों के आधार पर .
 
• प्रतिभूति - व्यापार में लगा स्टॉक, बैंक को मान्य एक सक्षम सदस्य की जमानत .
 
• सहप्रतिभूति - ऋणी अथवा जमानतदार की अचल सम्पत्ति / एन. एस. सी. / के व्ही.पी./ बीमा पॉलिसी आदि.
 
• बीमा - स्टॉक एवं बंधक अचल सम्पत्ति का बीमा करवाना होगा तथा बंधक सम्पत्ति का बंधक घोषणा पत्र सम्पादित करवाना होगा.
 
• साख-सुविधा अवधि - साख - सुविधा की अवधि 1 वर्ष होगी. 01 वर्ष बाद सुविधा का नवीनीकरण करवाना होगा
 
• आवेदक को तीन वर्ष के वित्तीय पत्रक एवं आयकर विवरणी प्रस्तुत करना होगा.
 
• ऋण अदायगी हेतु कोई मासिक किश्त नहीं । केवल ब्याज की मासिक अदायगी करनी होगी .
 
• ब्याज दर -: यहां क्लिक करें।