नागरिक अचल संपत्ति बंधक ऋण ( व्यक्तिगत उद्देश्यों की पूर्ति हेतु )

Source : NSBGwalior Hindi    Date : 07-Sep-2019
|
 
 
 
• उद्देश्य- कोई भी बैंक को मान्य व्यक्तिगत कार्य.
 
• ऋण राशि - वार्षिक आय का दो गुना, बंधक सम्पत्ति का 70 प्रतिशत , अधिकतम 70 लाख जो भी कम हो।
 
• प्रतिभूति - ऋणी अथवा जमानतदार की अचल सम्पत्ति को बंधक रखकर एवं एक सक्षम सदस्य की जमानत.
 
• बीमा - बंधक अचल सम्पत्ति का बीमा करवाना होगा एवं बंधक सम्पत्ति का बंधक घोषणा पत्र सम्पादित करवाना होगा.।
 
• ऋण अदायगी -अवधि अधिकतम 60-120 माह . ऋण की मासिक किश्तों में अदायगी.
 
• आवेदक को तीन वर्ष के वित्तीय पत्रक एवं आयकर विवरणी प्रस्तुत करना होगा.