नागरिक वाहन ऋण

Source : NSBGwalior Hindi    Date : 07-Sep-2019
|
 
 
 
दुपहिया वाहन ऋण -:
  • उद्देश्य - निजी उपयोग के लिये दुपहिया वाहन क्रय करने हेतु।
  • ऋण राशि - वाहन की (शोरूम मूल्य +बीमा+रोड टैक्स ) कीमत का 80 प्रतिशत तक।
  • प्रतिभूति - वाहन दृष्टिबंध रहेगा. बैंक को मान्य एक सक्षम सदस्य की जमानत।
  • बीमा - वाहन का बीमा करवाना होगा।
  • ऋण अदायगी - अधिकतम 36 माह ।
  • आवेदक को तीन वर्ष के वित्तीय पत्रक एवं (व्यापारी वर्ग के लिए) आयकर विवरणी प्रस्तुत करना होगा।
चार पहिया वाहन ऋण -:
  • उद्देश्य - निजी अथवा व्यवसायिक उपयोग के लिये चार पहिया वाहन क्रय करने हेतु।
  • ऋण राशि - वाहन की (शोरूम मूल्य +बीमा+रोड टैक्स ) कीमत का 80 प्रतिशत तक।
  • प्रतिभूति - वाहन दृष्टिबंध रहेगा. बैंक को मान्य एक सक्षम सदस्य की जमानत।
  • सह प्रतिभूति - ऋणी अथवा जमानतदार की अचल सम्पत्ति को बंघक रखकर।
  • बीमा - वाहन और बंधक भवन का बीमा करवाना होगा।
  • ऋण अदायगी - अधिकतम 60 माह ( वेतनभोगी कर्मचारी अधिकतम 84 माह ) ।
  • आवेदक को तीन वर्ष के वित्तीय पत्रक एवं (व्यापारी वर्ग के लिए) आयकर विवरणी प्रस्तुत करना होगा।