परिचय

नागरीक सहकारी बैंक ग्वालियर

परस्पर मिलकर कार्य करने से सफलता मिलती है। ‘‘एक सबके लिये सब एक के लिये‘‘ जैसे उदार विचार से ही सहकारिता का प्रारंभ एवं संगठन खड़ा होता है। इस विचारों एवं आचारों से आर्थिक स्वावलम्बन प्राप्त करने के संकल्प ने ही ‘‘नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित ग्वालियर‘‘ की नींव, ढांचा एवं साज सज्जा तैयार की। वर्ष 1978 में पंजीकृत नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित ग्वालियर ग्वालियर की प्रथम शहरी सहकारी बैंक ने निर्धारित अर्हताओं को पूर्ण करते हुये भारतीय रिजर्व बैंक से अनुज्ञा-पत्र प्राप्त कर 28 अप्रैल 1980 में बैंकिंग व्यवसाय ..